नई दिल्ली/ नोएडा:24 घंटे के अंदर गौतम बुद्ध नगर जनपद में 2 लोगों के साथ अलग-अलग तरीके से ठगी की गई है. दोनों ही मामलों में पीड़ितों द्वारा संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है. पहले मामले में साइबर ठगों ने खाते से 75 हजार रुपये निकाले हैं, जबकि दूसरे मामले में फ्लैट देने के नाम पर 88 लाख 68 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई है.
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक सुजीत उपाध्याय ने बताया कि गुर्जर कॉलोनी में रहने वाले वेद प्रकाश गुप्ता ने मंगलवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 अप्रैल को उन्होंने बिग बाजार से सामान खरीदने के लिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया था. उसके बाद से उनके खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने 3 बार में 75000 रुपये निकाल लिए. वहीं, दूसरे मामले में थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अखिल रुहेला निवासी अम्रपाली सिलीकान सिटी सेक्टर 76 ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैसर्स होम एंड सौल इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हनी कात्याल, सनी कात्याल, गीता कात्याल और सुनील मिंगलानी ने मिलकर ग्रेटर नोएडा में उसे फ्लैट देने के नाम पर अपने जाल में फंसाया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों ने उनसे 88 लाख 68 हजार 33 रुपये ले लिए, लेकिन ना तो फ्लैट दे रहे हैं और ना ही उनके पैसे वापस कर रहे हैं.