नई दिल्ली/नोएडा :पार्ट टाइम नौकरी कर लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर ठग ने महिला प्रोसेस एसोसिएट से 49 लाख 96 हजार 659 रुपये की ठगी कर ली. खास बात यह रही कि महिला और जालसाज के बीच एक बार भी फोन पर बात नहीं हुई, सारी बातें मैसेज के माध्यम से हुई हैं. मुनाफे के चक्कर में महिला ने अपनी बहन और उसके मंगेतर से पैसे उधार लिए और जालसाजों द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए. इस मामले को लेकर पीड़िता ने रविवार को थाने में मुकदमा दर्ज कराया.
नोएडा के सेक्टर-73 स्थित ओटीओ टाउनशिप के गली नंबर दो में रहने वाली शक्ति ने सेक्टर-113 पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक इंश्योरेंस ब्रोकर कंपनी में प्रोसेस एसोसिएट के पद पर तैनात हैं. बीते 21 अगस्त को ऑनलाइन जॉब के बारे में सर्च कर रही थी, उसी दौरान उन्हें एक लिंक मिला, जिस पर घर बैठे लाखों रुपये कमाने की बात कही गई थी. लिंक में दिए गए नंबर पर मैसेज करने पर महिला को पार्ट टाइम नौकरी कर मुनाफा कमाने का प्रस्ताव दिया गया.
प्रारंभिक चरण में महिला को यूट्यूब चैनल को लाइक और शेयर करने का टास्क मिला, जिसके एवज में जालसाज ने महिला के खाते में बतौर मुनाफा पहले सौ रुपये फिर सात सौ रुपये ट्रांसफर किए. इससे पहले महिला को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया था, जिसमें महिला और जालसाज ही थे. शुरू में ही मुनाफा होता देख महिला जालसाजों के झांसे में आ गई और उसके बताए अनुसार ही टास्क करने लगी.
विश्वास होने पर साइबर ठगों ने महिला को निवेश करने पर 15 से 38 प्रतिशत तक का शुद्ध लाभ होने का झांसा दिया. झांसे में आकर महिला ने जालसाज द्वारा उपलब्ध कराए गए विभिन्न खाते में रकम ट्रांसफर करनी शुरू कर दी. करीब 20 लाख रुपये निवेश करने के बाद जब शिकायतकर्ता को लाभ नहीं मिला तो उसने जालसाज से पैसे वापस मांगे. इस पर जालसाज ने बताया कि निवेश की हुई रकम को बैंक ने रोक रखा है. टास्क पूरा करने के बाद ही रकम रिलीज होगी. इसके बाद महिला अपनी बहन और उसके मंगेतर से रकम उधार लेकर जालसाज द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर करती रही.