नई दिल्ली:बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के दिल्ली में रहने वाले रिश्तेदार के साथ ठगी का मामला (Fraud with Amitabh Bachchans relative) सामने आया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी जमीन के लेनदेन के नाम पर धोखाधड़ी और रंगदारी वसूलने के अपराध में संलिप्त थे. साथ ही आरोपियों के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर समेत नगालैंड में भी धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज है. आरोपियों की पहचान अवनीश चंद्र झा, माजिद अली और राधा कृष्ण के रूप में हुई है. माजिद अली पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है. वहीं राधा कृष्ण पीड़ित अनिल नंदा का पूर्व कर्मचारी है.
दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के डीसीपी रोहित मीणा के मुताबिक, अनिल नंदा दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में रहते हैं. वह अमिताभ बच्चन के समधी राजन नंदा के भाई हैं. अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता की शादी राजन नंदा के बेटे से हुई है. अनिल नंदा, नंदा एस्कॉर्ट ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं.
उन्होंने बताया कि उनके साथ फरवरी 2020 में धोखाधड़ी हुई थी. उनकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 दिसंबर को जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया और रविवार को ही तीन आरोपियों अवनीश चंद्र झा उर्फ गुरुजी, माजिद अली और राधा कृष्ण को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में आरोपियों ने खुलासा किया कि वह दिल्ली एनसीआर के अमीर बुजुर्गों को निशाना बनाते थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनिल नंदा की अवनीश चंद्र झा से 2016 मे जेल में मुलाकात हुई थी. नंदा तब धोखाधड़ी के एक मामले में जेल गए थे.