नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में साइबर ठगी का मामला बढ़ता ही जा रहा है साथ ही ठगों ने ठगी का तरीका बदल लिया है. अब ठग यूट्यूब वीडियो लाइक करने के पैसे देने का लालच देकर और अन्य तरीकों से ठगी कर रहे हैं. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-36 का है. यहां अज्ञात ठगों ने एक व्यक्ति को अपने जाल में फंसा कर उससे घर बैठे मोटी रकम कमाने का झांसा दिया और 9 लाख 50 हजार रुपये ठग लिया गया.
नोएडा के सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के रहने वाले विपिन कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 27 मार्च को उनके पास एक मैसेज आया. मैसेज करने वाले ने कहा कि वह घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करके मोटी रकम कमा सकते हैं. साथ ही कहा कि यूट्यूब पर उन्हें वीडियो लाइक करनी है. उन्होंने बताया कि साइबर ठगों ने उन्हें अपने जाल में फंसा कर शुरुआती दौर में कुछ फायदा दिया. बाद में उनसे 9 लाख 50 हजार रुपये ले लिया. उन्होंने बताया कि जब पीड़ित ने पैसे मांगा तो उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया.