दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लगाया डेढ़ करोड़ का चूना

नोएडा में ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक व्यक्ति से डेढ़ करोड़ की ठगी कर ली. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं पीड़ित के 80 लाख रुपए वापस लौटाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 26, 2023, 7:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक करोड़ 56 लाख की ठगी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके खाते में गए 80 लाख रुपए को फ्रीज कर पीड़ित को वापस करवाया है. आरोपी ने ग्रेटर नोएडा के रहने वाले प्रवाल चौधरी नामक एक व्यक्ति से स्काई एप के माध्यम से संपर्क करके ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ 56 लाख रुपया ठग लिया था.

इस मामले की जांच कर रही साइबर क्राइम थाना पुलिस ने बुधवार को दीपक गोला नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान पता चला कि इस गैंग में विक्रम, प्रकाश तथा शैलेश पोद्दार सहित कई लोग शामिल है. ये लोग ठगी की रकम को सऊदी अरब तथा विभिन्न जगहों पर रहने वाले लोगों के खाते में ट्रांसफर करवाते हैं. पुलिस गैंग के अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें:"जी ले जरा" और "एलान-2" में रोल दिलाने के नाम पर की ठगी, इंस्टाग्राम पर कास्टिंग मैनेजर बनकर देता था झांसा

नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि ठगों ने स्काई कॉलसे सम्पर्क कर ऑनलाइन ट्रेडिंग Lexatrade.com नामक वेबसाइट के माध्यम से ट्रेडिंग के नाम पर पैसा इन्वेस्ट कराया. पीड़ित को विश्वास में लेकर लालच के लिये कुछ पैसा 'वापस खातों में ट्रासफर किये गये. उसके उपरान्त और अधिक रुपए इन्वेस्ट किए गए. जांच में पाया गया कि यह गिरोह ने फर्जी कंपनी के नाम का बैनर तैयार कर खाते खुलवाये. पीड़ित ने विभिन्न 22 कंपनी के खातों में लगभग 1 करोड़ 56 लाख रुपए जमा किया, जिसमें से पीड़ित को 88 लाख रुपए न्यायालय के माध्यम से वापस कराये गये. फर्जी कंपनी के खातों के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त की तो गई तो पता चला कि पैसे दुबई के किसी अकाउंट में जमा हुए हैं.

इसे भी पढ़ें:Delhi Crime: साइबर पुलिस ने ठगी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details