नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में एक व्यापारी से सवा करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. धोखाधड़ी का आरोप एक पति-पत्नी पर है. पीड़ित व्यापारी ने खुद को ब्लड कैंसर से पीड़ित बताया है. पीड़ित ने बताया कि उसकी तबीयत खराब थी. इस दौरान आरोपी पति-पत्नी से मुलाकात हुई. खुद को प्रॉपर्टी डीलर व बिल्डर बताकर एक कारोबार में बड़े लाभ का वादा कर निवेश के नाम पर 1 करोड़ 25 लाख रुपए लिए. अब पैसे देने से पति-पत्नी इंकार कर रही हैं.
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित मान ने बताया कि मुकदमा आलोक माहेश्वरी निवासी मुजफ्फर नगर की शिकायत पर दर्ज किया गया. शिकायतकर्ता पेशे से व्यापारी है और सेक्टर-63 के एच ब्लॉक में ऑफिस है. तहरीर में पीड़ित ने बताया है कि वह 2005 से ब्लड कैंसर पीड़ित है. 2011 में व्यापारी के पास सूर्य नगर गाजियाबाद निवासी प्रीति अरोड़ा व उनका पति राजीव अरोड़ा उनके पास आए थे. खुद को व्यापारी के छोटे भाई की पत्नी का मित्र बताया.
जान से मारने की मिल रही धमकी: आलोक माहेश्वरी के अनुसार छोटे भाई की पत्नी से उस समय पेट्रोल पंप को लेकर भी विवाद था. इस विवाद में भी सुलह और मध्यस्थता करने की बात कही गई. खुद को प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डर बताकर कारोबार में निवेश करने की सलाह दी. वादा किया कि बड़ा लाभ देंगे. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि बातों में आकर उसने दिसंबर-2011 से मार्च 2012 तक 10 बार में 1 करोड़ 25 लाख रुपये पति-पत्नी को दिए. इसके बाद 2016/17 से पैसे वापस मांगना शुरू किया तो आश्वासन मिलता रहा. अब आरोपी दिया गया पैसा वापस करने से इंकार कर रहा है. साथ में जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.