नई दिल्ली:पुलिस की साइबर क्राइम ने सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. डीसीपी अनेश राय ने बताया कि हरियाणा के हिसार से संचालित यह गैंग सरकारी नौकरी के नाम पर लोगों से अब तक करीब 1 करोड़ से अधिक की रकम ठग चुके हैं. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए साइबर क्राइम यूनिट के डीसीपी अनेश राय ने बताया कि 1 महीने के अंदर यह गैंग करीब 27 हजार लोगों को सरकारी नौकरी के नाम पर चूना लगा चुका है. इसी दौरान एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम यूनिट से की थी. जिसके बाद साइबर क्राइम यूनिट ने इस पूरे मामले का पर्दाफाश किया है.
हरियाणा के हिसार से संचालित यह गैंग फेक वेबसाइट के माध्यम से जॉब की वैकेंसी निकालता था. उसके बाद पेमेंट गेटवे के माध्यम लोग सरकारी नौकरी की आस में यहां रजिस्ट्रेशन कराते थे, जिसके बाद सारा पैसा आरोपियों के खाते में जमा हो जाता था और आरोपी हिसार के विभिन्न एटीएम से उन पैसों की निकासी करते थे.
5 लोगों की हुई गिरफ्तारी
डीसीपी साइबर क्राइम ने बताया कि इस पूरे गैंग का मास्टरमाइंड रामधारी है, जो दिल्ली के मुंडका इलाके में एकलव्य नाम का ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर चलाता था. उसके पास लाखों लोगों के फोन नंबर और डाटा थे. आरोपियों द्वारा करीब 15 लाख लोगों को एसएमएस भेजे गए थे, जिसमें फर्जी वेबसाइट की लिंक थी. जिसके बाद करीब 27 हजार लोगों ने इन फर्जी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया.