नई दिल्ली/ लखनऊ:हजरतगंज पुलिस ने बेरोजगार युवाओं के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया है. लक्ष्मी नारायण पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर आयकर विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करके पैसे ऐंठने का आरोप है. दरअसल, नवंबर में आयकर विभाग में फर्जी नौकरी का भंडाफोड़ हुआ था. इसमें प्रियंका मिश्रा सहित कुछ लोग गिरफ्तार हुए थे. पुलिस का दावा है कि लक्ष्मी नारायण प्रियंका के सम्पर्क था जो पैसे लेन-देन करता था. आयकर विभाग की ओर से 22 नवंबर को मुकदमा दर्ज कराया गया था.
आयकर अधिकारी अनिद्ध चौधरी ने 22 नवंबर को थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि राजधानी में इनकम टैक्स विभाग के ऑफिस परिसर से ही आयकर विभाग में नौकरी दिए जाने का फर्जीवाड़ा सामने आया था. यह गिरोह आयकर विभाग की कैंटीन में बैठकर ही लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र बांट रहा था. इस मामले में पुलिस ने प्रियंका मिश्रा सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से आयकर विभाग की फर्जी मोहरें और कई कागजात भी बरामद हुए थे.