नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस और साइबर क्राइम सेल ने संयुक्त रूप से कार्यवाई करते हुए चाइनीज लोन एप से ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. (Fraud through Chinese loan app) यह गिरोह चाइनीज ऐप के माध्यम से लोन लेने वाले लोगों की फोटो को एडिट कर अश्लील बनाता था, इसके बाद लोगों को धमकाकर जालसाजी करता था. इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के कब्जे से 36 डेस्कटॉप कम्प्यूटर, 15 लेपटॉप, 8 स्मार्टफोन, 32 पोर्ट के 2 डायलर सिस्टम, 135 सिम कार्ड, 10 हैडफोन, 1 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद हुआ है.
डीसीपी साइबर क्राइम अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि सेक्टर-63 स्थित ई-2 से चाइनीज लोन एप के नाम पर ठगी का दफ्तर संचालित है. लोन एप के माध्यम से लोगों को दो से तीन हजार रुपये का लोन देकर उनकी फोटो को अश्लील शब्दों से एडिट कर परिवार के लोगों व रिश्तेदार को भेजने के नाम पर ठगी हो रही है.
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लोन लिए गए व्यक्तियों के फोन में सेव मोबाइल नंबर और फोटो हैक कर फोटो को अश्लील शब्दों से एडिट कर लेते थे. उसके बाद कंप्यूटर पर लिंक किए गए वाट्सएप से डायलर के माध्यम से वाट्सएप काल कर लोन की किश्त बताकर धीरे-धीरे डेढ़ गुना रुपये वसूल लेते थे. पैसे न देने पर ये पीड़ित के एडिट अश्लील फोटो को उनके परिवारजन व रिश्तेदारों को भेज देते थे.