दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हरियाणा के पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोप तय - ओमप्रकाश चौटाला मनी लॉन्ड्रिंग

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलेगा. दिल्ली की एक अदालत ने चौटाला के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप तय कर दिए हैं.

om prakash chautala
ओमप्रकाश चौटाला

By

Published : Jan 30, 2021, 5:23 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोप तय कर दिया है. स्पेशल जज विकास धूल ने इस मामले पर अगली सुनवाई 27 फरवरी को करने का आदेश दिया.

आय से अधिक संपत्ति मामले में चलेगा ट्रायल

27 फरवरी से चौटाला के खिलाफ कोर्ट में ट्रायल शुरू होगा. 27 फरवरी को अभियोजन की ओर से गवाहों के बयान दर्ज होंगे. कोर्ट ने चौटाला के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट की धारा 4 के तहत आरोप तय किया है. ईडी ने चौटाला की जब्त की गई संपत्तियों को लेकर पूरक चार्जशीट दाखिल किया था जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लिया था.

6 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की थी

2019 को ईडी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में चौटाला की 1 करोड़ 94 लाख की संपत्तियों को जब्त किया था. ईडी ने मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत चौटाला की जमीन और एक फार्म हाउस को जब्त किया था. ईडी ने इससे पहले ओमप्रकाश चौटाला की 4.15 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. इस तरह कुल मिलाकर 6 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की थी.

अभी जेल में हैं चौटाला

चौटाला जूनियर बेसिक ट्रेनिंग टीचर्स की भर्ती घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद 10 साल की कैद की सजा काट रहे हैं. इसी मामले में ओमप्रकाश चौटाला और उनके बड़े पुत्र अजय सिंह चौटाला को 7 साल पहले 16 जनवरी 2013 को 10 वर्ष की सजा सुनाई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details