नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में 24 घंटे के अंदर 4 लोगों ने मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या कर ली है. दो मामले ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के हैं, जबकि तीसरा मामला थाना सेक्टर-39 और चौथा मामला थाना सेक्टर-24 क्षेत्र का है. आत्महत्या करने वालों में दो विद्यार्थी और दो अन्य व्यक्ति शामिल हैं.
नोएडा कमिशनरेट की मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना में थाना सूरजपुर के जुनपद गांव निवासी अविशांत ने मानसिक तनाव के चलते बीती रात आत्महत्या कर ली, जबकि दूसरी घटना में सूरजपुर के गुलिस्तानपुर गांव के पास निर्माणाधीन सोसायटी में काम करने वाले पिंकू ने भी मानसिक तनाव के कारण खुदकुशी कर ली. तीसरी घटना में नोएडा थाना सेक्टर 39 के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले 17 वर्षीय छात्र और चौथे मामले में खोड़ा कॉलोनी में रहने वाली 14 वर्ष की छात्रा द्वारा मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या की गई है.