नई दिल्ली:आज लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किया जा रहा है. कुछ दिन पहले किसानों द्वारा बजट के दिन संसद के घेराव की बात कही गई थी. गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद उन्होंने इस घोषणा को वापस ले लिया था.
दिल्ली में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
जिस तरीके से गणतंत्र दिवस के मौके पर हिंसा की गई, उसे लेकर दिल्ली पुलिस किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहती. यही वजह है कि दिल्ली आने वाले कई मार्गों को बंद करने के साथ ही जगह-जगह सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. खास तौर से नई दिल्ली में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम हैं.