दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रीन लाइन पर चार मेट्रो स्टेशन बंद, बजट को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त - बजट पेश लोकसभा वित्त मंत्री दिल्ली

गणतंत्र दिवस के मौके पर जिस तरह से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हिंसा की घटनाएं हुई, उसे ध्यान में रखते हुए बजट को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जगह-जगह पुलिस की तैनाती करने के साथ ही ग्रीन लाइन पर बने हुए चार मेट्रो स्टेशनों को भी फिलहाल बंद किया गया है.

Tight security arrangements in Delhi over budget
पुलिस की तैनाती

By

Published : Feb 1, 2021, 11:42 AM IST

नई दिल्ली:आज लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किया जा रहा है. कुछ दिन पहले किसानों द्वारा बजट के दिन संसद के घेराव की बात कही गई थी. गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद उन्होंने इस घोषणा को वापस ले लिया था.


दिल्ली में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम

जिस तरीके से गणतंत्र दिवस के मौके पर हिंसा की गई, उसे लेकर दिल्ली पुलिस किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहती. यही वजह है कि दिल्ली आने वाले कई मार्गों को बंद करने के साथ ही जगह-जगह सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. खास तौर से नई दिल्ली में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम हैं.

चार मेट्रो स्टेशन किये गए बंद
दिल्ली मेट्रो के अनुसार उन्हें पुलिस की तरफ से निर्देश दिए गए थे कि ग्रीन लाइन से चार मेट्रो स्टेशनों को फिलहाल बंद रखा जाए. इसके बाद डीएमआरसी द्वारा ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन, बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन, पंडित श्रीराम शर्मा मेट्रो स्टेशन और टिकरी बॉर्डर मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया है.

ये भी पढ़ें:-बड़ी राहत : जनवरी महीने में जीएसटी संग्रह ₹ 1.2 लाख करोड़ रहा

डीएमआरसी का कहना है की पुलिस का निर्देश मिलने के बाद ही इन चारों मेट्रो स्टेशनों को खोला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details