नई दिल्लीःश्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) को लेकर फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री और जांच अधिकारियों की चार सदस्यीय टीम शुक्रवार को तिहाड़ जेल जाकर आरोपी आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट इंटरव्यू (नार्को टेस्ट के बाद की पूछताछ) करेगी. न्यूज एजेंसी एएनआई ने जेल अधिकारियों के हवाले से बताया कि आफताब की सुरक्षा के मद्देनजर जेल अधिकारियों ने यह व्यवस्था की है. बता दें, सोमवार को आफताब की गाड़ी पर कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर दिया था. इस कारण जेल से आरोपी को लैबोरेट्री तक ले जाना जोखिम भरा हो गया था.
इससे पहले गुरुवार को अंबेडकर अस्पताल में आरोपी आफताब का करीब दो घंटे तक नार्को टेस्ट हुआ था, जिसमें आफताब ने नपे-तुले जवाब दिए थे. वह कई जवाबों को छिपा भी रहा था. हालांकि, लगातार पूछताछ में उसने सारी बातें बताईं. नार्को टेस्ट के बाद आफताब को दो घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया था. इसके बाद करीब एक बजे उसे अस्पताल से जेल में ले जाया गया.