नई दिल्ली: यदि आपको छठ महापर्व पर घर जाना है और ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रही है तो परेशान मत होइए. भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेनें आनंद विहार टर्मिनल से बिहार के कई जिलों के लिए चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों के संचालन से लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में बड़ी संख्या में बिहार राज्य के लोग रहते हैं, जो दीपावली और छठ पर घर जाते हैं. रेलयात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से पटना, गया तथा जयनगर के बीच छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
ट्रेन नंबर 03255/03256पटना जंक्शन और आनन्द विहार के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें 12 फेरे लगाएगी. ट्रेन नंबर 03255 पटना जंक्शन-आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 23 नवंबर 2023 से 10 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक वीरवार और रविवार को पटना जं से रात्रि 10:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 03:00 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 03256 आनन्द विहार टर्मिनल–पटना जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 11 नवंबर से 11 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को आनन्द विहार टर्मिनल से रात्रि 11:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 5:20 बजे पटना पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे दानापुर, आरा जं., बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.,प्रयागराज जं. तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी.
ट्रेन नंबर 02391/02392पटना जं. से आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 25 नवंबर से 9 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक शनिवार को पटना जं से रात्रि 10:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 03:00 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 02392 आनन्द विहार टर्मिनल– पटना जं सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 26 नवंबर 10 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक रविवार को आनन्द विहार टर्मिनल से रात्रि 11:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 05:20 बजे पटना पहुंचेगी. यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे दानापुर, आरा जं., बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.,प्रयागराज जं. तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी.
ट्रेन नंबर 03635/03636 गया-आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 20 नवंबर से 8 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को गया से दोपहर 02:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05:00 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 03636 आनन्द विहार टर्मिनल–गया सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 21 नवंबर से 9 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक मंगलवार, वीरवार और शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनल से सुबह 07:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08:45 बजे गया पहुंचेगी. यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे अनुग्रह नारायण रोड़, डेहरी ऑन सोन , सासाराम, भभूआ रोड़,पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.,प्रयागराज जं. तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी.