नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल शनिवार को दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन गेट पर सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर जनमत संग्रह करेंगे. इस दौरान लोगों ने पूछा जाएगा कि गिरफ्तारी होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए या नहीं. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल कहते हैं कि इस्तीफा उनके जूते की नोंक पर है और इस्तीफे से ही बचने के लिए वह जनमत संग्रह करा रहे हैं? ये जनमत संग्रह नहीं बल्कि, केजरीवाल समर्थन संग्रह है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की गिरफ्तारी पर तो जनमत संग्रह नहीं कराया गया था. मैं इनके कथित जनमत संग्रह का परिणाम पहले से घोषित कर देता हूं, जिसमें ये कहेंगे कि जनता ने कहा है कि इस्तीफा मत दो और जेल से ही सरकार चलाओ. उनके कथित जनमत संग्रह के परिणाम तो 20 दिन बाद आएंगे, लेकिन लोक अभियान के जनमत संग्रह के लिए आज एक डिब्बा राजीव चौक मेट्रो स्टेशन गेट नंबर छह पर रखा जाएगा. इसके एक तरफ दिखाया जाएगा कि केजरीवाल शराब घोटाले में अपना इस्तीफा उपराज्यपाल को दे रहे हैं और दूसरी तरफ दिखाया जाएगा कि केजरीवाल कैबिनेट की अपनी मीटिंग तिहाड़ जेल में कर रहे हैं और जेल से अपनी सरकार चला रहे हैं.