नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में आवारा कुत्ते मासूमों से लेकर बड़ों तक को निशाना बना रहे हैं. कई जगह मासूमों को नोच कर मार डालने की भयावह घटनाएं भी सामने आई हैं. इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री बीजेपी नेता विजय गोयल ने दिल्ली के आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर एक पहल की है, जिसमें आवारा कुत्तों के समाधान को लेकर अलग-अलग जगहों पर लोगों के साथ मिलकर चर्चा की जाएगी.
वहीं, कुत्तों के समाधान को लेकर कल दिल्ली के आरडब्ल्यू एसोसिएशन के साथ कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में गोष्ठी का आयोजन किया गया था. इसमें दूसरे पक्ष के लोगों ने आकर काफी हंगामा किया. बाद में कई घंटे तक हंगामा चलता रहा और मौके पर पुलिस को भी आना पड़ गया, जिससे बाद मामला शांत हुआ.
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गोयल ने कहा कि पूरे देश भर में आवारा कुत्तों के काटने की समस्या एक बड़ी गंभीर समस्या बनती जा रही है, जिसको लेकर कल हमने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक गोष्ठी का आयोजन भी किया था. उन्होंने कहा कि लोग अभियान द्वारा आवारा कुत्तों के काटने की समस्या और समाधान मुद्दे पर मीटिंग कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के स्पीकर हॉल में आयोजित की गई थी. इसमें कुछ महिलाओं ने जबरदस्ती घुसकर जो हंगामा किया उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. यह मीटिंग को खराब करने और हंगामा करने का सुनियोजित तरीके से पढ़यंत्र था.
उन्होंने कहा कि राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पिछले 3 महीने फरवरी मार्च और अप्रैल में 12652 मामले कुत्तों के काटने के आए हैं और इनमें से 50% मामले 14 साल से नीचे की आयु के बच्चों के हैं. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय और कमिश्नर ज्ञानेश भारती से भी मिलेंगे, ताकि कुत्तों के काटने की समस्या के समाधान के लिए जो कल हमने 10 सूत्रीय मांग जारी किया है उस पर वह कैसे अमल करें.