दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कस्तूरबा गांधी का भी आजादी में बराबर योगदान था- प्रणब मुखर्जी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गांधी आश्रम में कस्तूरबा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बा गांधी जी के साथ कदम-कदम पर जुड़ी हुईं थी और उनका भी देश की आजादी में उतना ही योगदान है, जितना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का है.

By

Published : Oct 2, 2019, 6:27 PM IST

कस्तूरबा गांधी की प्रतिमा का अनावरण

नई दिल्ली:पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर गांधी आश्रम में कस्तूरबा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया.

कस्तूरबा गांधी की प्रतिमा का अनावरण

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि आजादी की लड़ाई के साथ-साथ गांधी जी का संदेश उनका जीवन ही था. उन्होंने कहा कि आज संयुक्त राष्ट्र संघ से लेकर पूरे विश्व में गांधी जी पर चर्चा हो रही है और उनकी 150वीं जयंती मनाई जा रही है.

साथ ही कहा कि मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है की मुझे कस्तूरबा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि बा गांधी जी के साथ कदम-कदम पर जुड़ी हुईं थी और उनका भी देश की आजादी में उतना ही योगदान है, जितना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details