नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की 3 बार की मुख्यमंत्री और दिल्ली कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रहीं शीला दीक्षित के निधन के बाद रविवार को उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह दिल्ली कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पर पहुंचे. जहां उन्होंने दिवंगत शीला दीक्षित की तस्वीर पर फूल अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
श्रद्धांजलि सभा में सीट के लिए लड़ते दिखे कार्यकर्ता बनाया गया शीला दीक्षित कॉन्फ्रेंस हॉल
वहीं शीला दीक्षित की याद में दिल्ली कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में कांफ्रेंस हॉल बनाया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसकी शुरुआत की. इसके अलावा इस श्रद्धांजलि सभा में गुलाम नबी आजाद, जेपी अग्रवाल, अरविंदर सिंह लवली, तीनों कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, हारून यूसुफ, देवेंद्र यादव समेत तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सीट के लिए भिड़ गए कार्यकर्ता
सबसे अहम बात ये है कि जहां पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल और चाक-चौबंद किए गए थे लेकिन इस बीच सीट के लिए विवाद खड़ा हो गया.
इसी दरमियान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सीट न मिलने के चलते खुद आपस में भिड़ गए और उनके बीच जमकर लात-घूसे चले.