नई दिल्ली:इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और हार्ट केयर फाउंडेशन के प्रमुख एवं पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल (62 साल) का सोमवार रात करीब 11:30 बजे कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया. वे पिछले कई दिन से एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती थे. तीन दिन पहले ही तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.
वैक्सीन के लगे थे दोनों डोज
गौरतलब है कि महीने भर पहले ही केके अग्रवाल ने वैक्सीन की दोनों खुराक भी ली थीं. इसके बावजूद वह संक्रमण की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई है. डॉ. केके अग्रवाल को चिकित्सा के क्षेत्र में उलेखनीय कार्य करने के लिए साल 2010 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. डॉ. अग्रवाल को कोरोना संक्रमण के बाद एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. डॉ. अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बीते 28 अप्रैल को जानकारी दी थी कि वह कोरोना संक्रमित हैं.