नई दिल्ली:पिछले 27 जनवरी को कोर्ट ने केडी सिंह को आज तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. आज केडी सिंह की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है. पिछले 13 जनवरी को कोर्ट ने केडी सिंह को ईडी हिरासत में भेजा था. केडी सिंह को ईडी ने 12 जनवरी की रात में गिरफ्तार किया था.ईडी की ओर से वकील एनके माटा ने कहा था बैंक स्टेटमेंट से पता चलता है कि केडी सिंह ने अपनी दूसरी कंपनियों में पैसे डाले.
2019 में मारा गया था छापा
सितंबर 2019 में ईडी ने अलकेमिस्ट ग्रुप के 14 कंपनियों के ठिकानों पर छापा मारा था. अलकेमिस्ट ग्रुप केडी सिंह के पुत्र करनदीप सिंह चलाते हैं. छापे के दौरान ईडी ने जो दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए थे, उनसे संदेहास्पद लेन-देन का पता चला. दिल्ली में केडी सिंह के आवास पर छापे के दौरान 32 लाख रुपये नगदी और दस हजार डॉलर की विदेशी मुद्रा बरामद की गई थी.
अच्छे रिटर्न का झांसा देकर ठगी करने का आरोप
कोलकाता पुलिस की ओर से केडी सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने 2018 में मनी लाउंड्रिंग के तहत जांच शुरू की थी. केडी सिंह और उनके बेटे पर आरोप है कि उन्होंने अलकेमिस्ट टाउनशिप इंडिया लिमिटेड और दूसरी सहयोगी कंपनियों के नाम पर हजारों लोगों के साथ धोखाधड़ी की.