नई दिल्ली/जयपुर.राजस्थान में सचिन पायलट कैंप के विधायक और भरतपुर के पूर्व राजपरिवार में सदस्य पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के परिवार की आंतरिक कलह बाहर आ गई है. विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने अपने पिता पर मां के साथ हिंसा करने का और अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं.
कभी अपने पिता के साए के साथ हर पल खड़े रहने वाले अनिरुद्ध ने ट्वीट कर लिखा कि उनके पिता विश्वेंद्र सिंह से पिछले 6 सप्ताह से मुलाकात नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने पिता विश्वेंद्र सिंह पर उनकी मां के खिलाफ हिंसा करने, कर्ज लेने और शराब पीने की आदत के आरोप भी लगाए. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि उन्होंने मेरे उन दोस्तों के काम धंधों को भी बर्बाद कर दिया, जो उन्हें हमेशा समर्थन करते हैं. अंत में अनिरुद्ध ने साफ किया कि ये केवल राजनीतिक सोच की बात नहीं है.
विश्वेंद्र सिंह का विवादों से पुराना नाता