नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का वजन लगातार घट रहा है. मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी जैन का वजन 35 किलो कम हो गया है. यह बात उनके वकील की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को बताई गई. जैन 31 मई 2022 से तिहाड़ जेल में बंद हैं. गिरफ्तारी के वक्त उनका वजन 97 किलो था, अब वजन घटकर 62 किलो हो गया है.
जेल सूत्रों की मानें तो वह किसी भी तरह का अन्न नहीं खा रहे हैं. वह खाने में रोटी, चावल, दाल या अन्य जो भी खाना जेल में उपलब्ध होता है, वह नहीं खाते हैं. उनका कहना है कि वह जेल में रहते हुए अन्न नहीं खा सकते हैं. जेल में सूर्यास्त से पहले फल और सलाद खाते हैं. उनके गिरते वजन को देखते हुए उनके स्वास्थ्य पर डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी रख रही है. ताकि उन्हें कोई स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या ना हो जाए.
इसे भी पढ़ें:Government vs Officers: दिल्ली के मुख्य सचिव को बदलने की तैयारी, सीएम केजरीवाल ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव
जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट गए हैं जैनः जैन ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा 21 अप्रैल को अपनी जमानत याचिका खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हाईकोर्ट ने जैन की जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि वह एक प्रभाशाली व्यक्ति हैं, इसलिए सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं. जैन ने अब जमानत याचिका खारिज करने के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है. जैन को कथित रूप से उनसे जुड़ी चार कंपनियों के जरिए धनशोधन के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था.
सत्येंद्र जैन ने पहले कहा था कि उनके खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है और उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया है. चार्जशीट दाखिल करने के बाद उनको जेल में रखने की कोई आवश्यकता नहीं थी. उल्लेखनीय है कि ईडी ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ 2017 में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. उन्हें सीबीआई के दर्ज मामले में छह सितंबर 2019 को ट्रायल कोर्ट ने नियमित जमानत दी थी.
इसे भी पढ़ें:DTC के ड्राइवर ने महिलाओं के लिए नहीं रोकी बस, CM केजरीवाल ने चालक के खिलाफ दिये सख्त कार्रवाई के आदेश