नई दिल्ली:देशभर में सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट(सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और यंग इंडिया के सदस्य एन साईं बालाजी ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया है. इसके अलावा उन्होंने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की. साथ ही कहा कि 3 मार्च को रामलीला मैदान में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 1984 में हुए दंगे और 2002 में गुजरात के गोधरा में हुए दंगे को नहीं दोहराने देंगे.
'लोगों के साथ मिलकर पीस कमेटी बनाएंगे'
जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और यंग इंडिया के सदस्य एन. साईं बालाजी ने कहा कि जहां पर भी विरोध प्रदर्शन चल रहा है. वहां पर यंग इंडिया के सदस्य लोगों के साथ मिलकर पीस कमेटी बनाएंगे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करेंगे.
'कपिल मिश्रा के भड़काऊ बयान के बाद हिंसक प्रदर्शन'
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा के जरिए भड़काऊ बयान दिया गया है उसके अगले ही दिन उन इलाकों में प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. उन्होंने कहा कि इन जगहों पर पुलिस कोई कार्रवाई करने के बजाय मूकदर्शक बनी केवल देखती रही है. साथ ही उन्होंने सवाल किया कि जब हिंसा बढ़ गई थी तो पुलिस ने इन इलाकों में कर्फ्यू क्यों नहीं लगा और जिन लोगों ने लोगों को भड़काया और हिंसा में शामिल थे उन्हें गिरफ्तार करने की बजाय पुलिस उनके साथ क्यों नजर आ रही थी.
'कपिल मिश्रा पर पुलिस बरत रही नरमी'