दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महबूबा मुफ्ती ने ईडी के समन के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की याचिका - महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की याचिका

पीडीपी नेता और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के समन के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्हें 15 मार्च को पेश होने के लिए समन जारी किया गया था.

महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती

By

Published : Mar 9, 2021, 4:33 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 6:16 PM IST

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने मनी लाउंड्रिंग के आरोप में ईडी की ओर से जारी समन को निरस्त करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ईडी ने महबूबा को 15 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें-Delhi Budget session 2021: शिक्षा-स्वास्थ्य पर फोकस रहा केजरीवाल सरकार का 'देशभक्ति बजट'


किस मामले में समन जारी किया गया है इसका उल्लेख नहीं
याचिका में कहा गया है कि ईडी ने जो नोटिस जारी किया है उसमें उन्हें आरोपी या गवाह के रुप में पेश होने का निर्देश दिया गया है, लेकिन उस नोटिस में ये नहीं बताया गया है कि महबूबा को किस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. याचिका में कहा गया है कि महबूबा मुफ्ती किसी मामले में आरोपी नहीं हैं और न ही कोई अपराध किया है. याचिका में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद जब से उन्हें हिरासत में लिया गया तब से उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को परेशान किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-बोले केजरीवाल- बजट में रखा सबका ख्याल, दिखा एफिशिएंट फाइनेंशियल मैनेजमेंट


मनी लाउंड्रिंग एक्ट के प्रावधान को चुनौती
याचिका में महबूबा ने मनी लाउंड्रिंग एक्ट की धारा 50 को चुनौती दी है. मनी लाउंड्रिंग एक्ट की धारा 50 के तहत ईडी किसी को समन जारी करती है. ईडी के समन का हर व्यक्ति जवाब देने के लिए बाध्य है. अगर वो जवाब नहीं देता है तो उसे दंडित किया जा सकता है.

Last Updated : Mar 9, 2021, 6:16 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details