नई दिल्ली: कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर अपनी बीमार पत्नी से मिलने पुलिस हिरासत में मथुरा रोड स्थित आवास पर पहुंचे. शाम चार बजे वह पत्नी से मुलाकात करके वापस तिहाड़ जेल के लिए निकल गए. इससे पहले उन्होंने अपने परिवार के लोगों के साथ दिवाली के दीये जलाकर दीपावली मनाई.
सिसोदिया को कड़ी सुरक्षा में पत्नी से मुलाकात करने कि लिए लाया गया. सुबह जैसे ही पुलिस वैन आकर रुकी उसके बाद पहले पुलिसकर्मियों ने सिसोदिया के घर के अंदर जाकर यह मुआयना किया और देखा कि घर के अंदर कौन-कौन मौजूद है. इसके बाद वैन का ताला खोलकर सिसोदिया को बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में सिसोदिया घर के अंदर दाखिल हुए. इस दौरान सिसोदिया के चेहरे पर मायूसी थी.
सिसोदिया सुबह 10 बजकर 10 मिनट से शाम चार बजे तक घर पर पत्नी के साथ रहे. छोटी दिवाली के दिन उनको अपने घर पर समय बिताने का मौका मिला. बता दें कि सिसोदिया की पत्नी काफी लंबे समय से मल्टीपल स्केलेरोसिस नामक बीमारी से पीड़ित हैं. उनका अपोलो अस्पताल से इलाज चल रहा है. इससे पहले सिसोदिया को दिल्ली हाईकोर्ट ने जून में भी बीमार पत्नी से मुलाकात करने के लिए सुबह 10 बजे शाम 5 बजे तक की अनुमति दी थी. इसके बाद अब दूसरी बार वह कोर्ट की अनुमति लेकर पत्नी से मिलने घर पहुंचे थे. घर के अंदर उनके परिवार के एक दो और सदस्य भी मौजूद रहे.
बता दें कि शुक्रवार को अपनी बीमार पत्नी से मुलाक़ात करने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को इजाजत दे दी थी. सेशन जज एमके नागपाल ने सिसोदिया को शनिवार को सुबह 10 से शाम चार बजे तक पुलिस हिरासत में घर पर मुलाकात की इजाजत दी थी. साथ ही कोर्ट ने यह शर्त भी लगाई थी कि इस दौरान वह न मीडिया से बात करेंगे न किसी राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे.