दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह जाएंगे गुजरात, करेंगे आप का प्रचार, लिस्ट जारी - आम आदमी पार्टी ने 20 स्टार प्रचारक

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए आम आदमी पार्टी ने 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट निर्वाचन आयोग को सौंपी है. इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का नाम भी शामिल है.

delhi news
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह

By

Published : Nov 9, 2022, 9:26 PM IST

नई दिल्ली : अपनी गुगली से विश्व स्तर के बल्लेबाज को बोल्ड करने वाले पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह (Cricketer Harbhajan Singh) अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के लिए वोट मांगते हुए दिखाई देंगे. हरभजन सिंह गुजरात के विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में स्टार प्रचारक के रूप में आप को मजबूत करेंगे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) के साथ जनता से आम आदमी पार्टी के समर्थन में वोट मांगेंगे.

दरअसल, गुजरात विधानसभा चुनाव में पूर्व भारतीय गेंदबाज और आप सांसद, हरभजन सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, गायक अनमोल गगन मान सहित 20 लोगों के नाम गुजरात विधानसभा के लिए स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल किया गया है.

आम आदमी पार्टी ने 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 20 ‘स्टार प्रचारक' की लिस्ट प्रचारकों के रूप में निर्वाचन आयोग को सौंपी है. आप द्वारा जारी लिस्ट में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप के राज्यसभा सदस्यों संजय सिंह तथा राघव चड्ढा और गुजरात में मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी का चेहरा, ईशुदान गढ़वी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :MCD ELECTION 2022: AAP कल जारी करेगी 'केजरीवाल की 10 गारंटी'

गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने में पंजाब के विधायक भी अपनी भूमिका निभा सकते हैं. इसमें आप की महिला नेता व पंजाब से विधायक बलजिन्दर कौर, गायक व पंजाब में मंत्री अनमोल गगन मान और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य राकेश हिरापारा भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं. आप के स्टार प्रचारकों की सूची में गुजरात से गढ़वी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया, महासचिव मनोज सोराठिया, हाल ही में पार्टी में शामिल हुए पाटीदार नेता अल्पेश कठिरिया और युवा नेता युवराज सिंह जडेजा शामिल हैं. इनके अलावा गुजरात में आप के युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रवीण राम, कोली समुदाय के नेता राजू सोलंकी, उम्मीदवार जगराम वाला और आप की गुजरात प्रदेश महिला संगठन की प्रमुख गौरी देसाई भी स्टार प्रचारक की सूची में शामिल है.

ये भी पढ़ें :शराब नीति मामले में आरोपी विजय नायर और अभिषेक बोईनपल्ली की जमानत याचिका पर फैसला 14 नवंबर को

ABOUT THE AUTHOR

...view details