नई दिल्ली :टेबल टेनिस जूनियर एक्सचेंज प्रोग्राम (Table Tennis Junior Exchange Program) में जापान जा रहे मसूदपुर के रहने वाले सुधांशु का पूर्व पार्षद मनोज महलावत ने स्वागत किया और जीत के लिए शुभकामनायें दीं. इस अवसर पर सुधांशु के पिता के अलावा गांव के बहुत सारे लोग वहां मौजूद थे. सभी ने सुधांशु का स्वागत किया. पार्षद मनोज महलावत ने सुधांशु को गांव की शान पगड़ी और फूल माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही देश की शान तिरंगा भी भेंट किया और शुभकामनायें दी कि जीस तरह पिछले दिनों जॉर्डन से मेडल जीतकर और वहां तिरंगा लहराकर आया था, उसी तरह फिर जापान में भी तिरंगा लहराये और गोल्ड मेडल जीतकर आये.
इस मौके पर सुधांशु के पिता का भी स्वागत किया गया. सुधांशु के पिता ने कहा कि मेरा बेटा इस मुकाम पर पहुंचा है उसका कारण ये है कि एक तो वो कड़ी मेहनत करता है. दूसरा गांव के लोगों का भरपूर आशीर्वाद मिलता है. मुझे खुशी है कि लोग मुझे मेरे बेटे के नाम से जानते हैं. वहीं सुधांशु भी इस तरह स्वागत पाकर काफी खुश था और सबसे वादा किया कि हम अपने देश का तिरंगा जापान मे भी जरूर लहराएंगे और गोल्ड मेडल के लिए अपनी जी जान लगा देंगे.