दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में AAP को झटका, पूर्व पार्षद प्रत्याशी बलराम झा बीजेपी में शामिल - बलराम झां ने बीजेपी का दामन थाम लिया

आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद प्रत्याशी बलराम झा शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनके साथ पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी ने पटका पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल किया.

d
d

By

Published : Apr 22, 2023, 6:32 PM IST

पूर्व पार्षद प्रत्याशी बलराम झा बीजेपी में हुए शामिल

नई दिल्ली:दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शनिवार को दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में पूर्व पार्षद प्रत्याशी बलराम झा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. झा आम आदमी पार्टी के नॉर्थ ईस्ट जिले से अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनके साथ पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी ने बीजेपी का पटका पहनाकर आप से आए पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं का बीजेपी में स्वागत किया है.

इस दौरान दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मान चुके हैं. AAP कि दिल्ली सरकार कितनी भ्रष्ट है और दिल्ली सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार की वजह से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी पार्टी को छोड़कर भाजपा में आए हैं. हम उनका स्वागत करते हैं. पूर्व पार्षद प्रत्याशी रह चुके बलराम कुमार झा जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनके साथ आए अन्य AAP कार्यकर्ताओं को भाजपा में आज ज्वाइन कराया गया है.

इसे भी पढ़ें:Delhi Mayor Election: पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति को लेकर दिल्ली सरकार और LG के बीच टकराव के आसार

दिल्ली बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कुनबा बढ़ रहा है और खास बात यह है कि आज आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता बलराम झा आम आदमी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. यह कार्यकर्ता आपने ही मुखिया से दुखी होकर आज अपनी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. जिस तरीके से लगातार आम आदमी पार्टी में एक के बाद एक भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है.

इन लोगों ने कई बार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी बताया, लेकिन उन लोगों ने ऐसा कुछ बोलने से मना कर दिया और आम आदमी के पार्टी के कार्यकर्ता ही खुद अब अपनी पार्टी में अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी से आए हुए कार्यकर्ता और दिल्ली की जनता इस वक्त केजरीवाल सरकार से बहुत दुखी है. मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि दिल्ली के सपनों की दिल्ली सिर्फ बीजेपी ही बना सकती है.

इसे भी पढ़ें:आदेश गुप्ता को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, सरकारी जमीन पर कब्जा और अवैध निर्माण का आरोप खारिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details