नई दिल्ली:दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शनिवार को दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में पूर्व पार्षद प्रत्याशी बलराम झा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. झा आम आदमी पार्टी के नॉर्थ ईस्ट जिले से अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनके साथ पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी ने बीजेपी का पटका पहनाकर आप से आए पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं का बीजेपी में स्वागत किया है.
इस दौरान दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मान चुके हैं. AAP कि दिल्ली सरकार कितनी भ्रष्ट है और दिल्ली सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार की वजह से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी पार्टी को छोड़कर भाजपा में आए हैं. हम उनका स्वागत करते हैं. पूर्व पार्षद प्रत्याशी रह चुके बलराम कुमार झा जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनके साथ आए अन्य AAP कार्यकर्ताओं को भाजपा में आज ज्वाइन कराया गया है.
इसे भी पढ़ें:Delhi Mayor Election: पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति को लेकर दिल्ली सरकार और LG के बीच टकराव के आसार