नई दिल्ली: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और दिल्ली बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों का बखान किया. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी राज में देश तरक्की कर रहा है और देश की जनता का विकास हो रहा है. चाहे वह आयुष्मान योजना के तहत हो या फिर घर-घर पीने का पानी पहुंचाने की बात हो. वहीं, दिल्ली में अध्यादेश को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल शिवाय झूठ के और कुछ नहीं कहते वह कहते कुछ हैं और करते कुछ है.
विजय रुपामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक योजनाओं को समाज के उत्थान का माध्यम बनाया है. स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, जनधन योजना, आयुष्मान भारत योजना, कोविडकाल में जनसेवा से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक, मेक इन इंडिया, आर्थिक विकास एवं भारत की अंतराष्ट्रीय छवि को मोदी सरकार ने उत्कृष्ट पहचान दी है. दिल्ली के लिए भी मोदी सरकार बहुत योजनाएं लाई है. दिल्ली में केंद्र सरकार के विकास की पहली झलक तो एयरपोर्ट एवं रेलवे-स्टेशन की बदली सूरत देख के ही मिल जाती है.