नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर दिल्ली के एक सोसाइटी आत्मनिर्भर हो गई है. सोसाइटी ने यहां दवा, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य मेडिकल उपकरणों से लेकर एम्बुलेंस तक का इंतजाम है. सोसाइटी में 27 लोगों की एक कोरोना कोर कमेटी के गठन किया गया है, जो लोगों की तमाम जरूरत का ध्यान रख रही है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली: 5.5 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 233 की मौत
कुल 416 फ्लैट में रहते हैं 2000 लोग
पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में स्थित इस सोसाइटी का नाम है DG3 पर्यावरण अपार्टमेंट्स. यहां कुल 416 फ्लैट हैं, जिनमें रहने वालों की संख्या करीब 2000 है. पिछले दिनों सोसाइटी में एक बुजुर्ग दंपति को कोरोना होने और उनके द्वारा परेशानियों का सामना करने के बाद यहां लोगों ने मिलकर अपने लिए इंतजाम किए हैं.
जरूरत का सामान किया इकट्ठा
बताया गया कि इसके लिए करीब 80 लोगों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर सोसाइटी के लोगों के लिए इंतजाम किया है. यहां पार्क के ट्यूबवेल हाउस को जनरल स्टोर में तब्दील कर लिया गया है. जहां PPE किट, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलिंडर, कंसंट्रेटर आदि तमाम जरूरी चीजों का इंतजाम है. इतना ही नहीं सोसाइटी के लोगों ने यहां चंदे के पैसे से ही एक गाड़ी खरीद उसे एम्बुलेंस में तब्दील कर दिया है.
ग्रॉसरी से लेकर कूड़ा उठवाने के लिए भी होती है मदद