दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

VIP इलाके में प्रधानमंत्री आवासीय योजना के नाम पर जालसाजी, PMO तक पहुंचा मामला - forgery

नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवासीय योजना का लाभ दिलाने के नाम पर बड़े स्तर पर जालसाजी का खेल चल रहा है. लोगों से रुपये लेकर उन्हें फर्जी फॉर्म दिए जा रहे हैं. शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है.

साउथ एवेन्यू थाना

By

Published : Jul 12, 2019, 9:41 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर कुछ लोग जालसाजी कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक निर्माण भवन स्थित शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से साउथ एवेन्यू थाने में जालसाजी की FIR दर्ज कराई गई है.

प्रधानमंत्री आवासीय योजना के नाम पर जालसाजी

लोगों में बांटे जा रहे फर्जी फॉर्म
इस शिकायत में बताया गया है कि कुछ लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लोगों से जालसाजी कर रहे हैं. वह लोगों के बीच इसे लेकर अफवाह फैला रहे हैं और एक फर्जी फॉर्म भी लोगों में वितरित किया जा रहा है.
ये फॉर्म लेकर लोग शहरी विकास मंत्रालय और कुछ लोग साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में भी पहुंचे हैं.

दुकानों पर भी बेचे जा रहे फॉर्म
शिकायत में बताया गया है कि लोग फॉर्म जमा कराने आ रहे हैं ताकि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा मिल सके.
इन लोगों से जब बातचीत की गई तो पता चला कि यह फर्जी फॉर्म फोटोकॉपी की दुकान पर मिल रहे हैं.
यह दुकान कृष्णा मेनन मार्ग स्थित मार्केट में और शास्त्री भवन के पास है.
इसके अलावा निर्माण भवन के आसपास रजिस्टर में ऐसे लोगों के नाम, मोबाइल और आधार कार्ड का नंबर नोट किया जा रहा है.
मंत्रालय की तरफ से की गई शिकायत में यह बताया गया है कि इसमें काफी लोग शामिल हो सकते हैं. इस फर्जी एप्लीकेशन के लिए इन लोगों से पैसे भी लिए जा रहे हैं.

ऑनलाइन भरा जाता है फॉर्म
पुलिस को मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि इस योजना के तहत लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है.
दिल्ली में इसका फायदा मिलने वालों को दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड और DDA में फॉर्म जमा कराना होता है.
शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से DUSIB और DDA को पहले ही यह फॉर्म स्वीकृत करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
मंत्रालय ने इस तरह के फॉर्म निकालने और जमा करने के लिए किसी को भी अधिकृत नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही इसमें शामिल जालसाजों को गिरफ्तार कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details