नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश सरकार के वन, पर्यावरण, जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार ने एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जनपद गौतमबुद्ध नगर का दौरा किया. मंत्री ने अपने दौरे में सर्वप्रथम शक्ति सदन गेस्ट हाउस सेक्टर 38 नोएडा में पहुंचकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ पर्यावरण प्रदूषण को लेकर गहन समीक्षा बैठक की.
उन्होंने क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गौतमबुद्ध नगर के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि संशोधित ग्रेप के संबंध में सीएक्यूएम के जो निर्देश जारी किए गए हैं, उनका जनपद में व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए. उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इन दिनों जनपद में जहां कहीं भी सड़कों पर धूल उड़ रही है, उसको रोकने के उपाय किये जाए. साथ ही साथ जनपद की सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण करते हुए गड्ढा मुक्त अभियान चलाएं ताकि बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाया जा सके.
मंत्री ने कहा कि जनपद में बढ़ते हुए प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पुराने प्रदूषणकारी वाहनों को उन्नत पूर्ण मानकों के साथ नए वाहनों में बदलने की कार्यवाही कराई जाए. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में विद्युत आपूर्ति अनवरत रूप से होनी चाहिए ताकि औद्योगिक क्षेत्रों में जो जनरेटर चलाए जाते हैं, उनको चलाने की जरूरत ना पड़े.