नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में हो रहे आम चुनाव विदेशी मीडिया के लिए आकर्षण का केंद्र बना. कई देशों की मीडिया ने भारतीय चुनाव कवर कर रही है, विदेशी मीडियाकर्मी लोकतंत्र के पर्व को देखने के लिए अलग-अलग ग्रुप्स में आए हैं.
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के पर्व को देखने पहुंची विदेशी मीडिया दिल्ली में छठे चरण के तहत सभी सातों सीटों पर मतदान हुआ, तो वहीं विदेशी मीडिया का एक समूह जिसमें साउथ कोरिया, जापान, फिजी, सर्जिया, यूरोपीय देशों के 30 से अधिक मीडिया समूह के लोग मतदान देखने के लिए आए थे.
ये विदेशी टीम नई दिल्ली संसदीय सीट के वीआईपी मतदान केंद्र निर्माण भवन में बनाये गए पोलिंग बूथ पर चुनाव देखने आई. इस मतदान केंद्र पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत अन्य खास लोग मतदान के लिए पहुंचे थे. उसके कुछ देर बाद विदेशी मीडिया का प्रतिनिधिमंडल यहां लोकतंत्र के पर्व को देखने पहुंच गया.
भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें हैं और विदेशी मीडिया लोकतंत्र के इस पर्व को कवर करने के लिए अलग-अलग देश से हिन्दुस्तान पहुंचा हुआ है.