नई दिल्ली:झारखंड से कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों पर आयकर छापेमारी में 200 करोड़ रुपए बरामद होने के बाद से बीजेपी ने कांग्रेस पर जुबानी हमला तेज कर दिया है. इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी बीजेपी लगातार आक्रमक नजर आ रही है. पूरे देश भर में आज बीजेपी के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस और प्रदर्शन किया जा रहे हैं.
इसी क्रम में दिल्ली के अकबर रोड स्थित कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय के समीप दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और राज्यसभा सांसद की गिरफ्तारी और पद से इस्तीफे की मांग की. इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में दिल्ली बीजेपी की इकाई के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए .मनोज तिवारी प्रवेश साहब सिंह वर्मा दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी समेत कई विधायक भी शामिल हुए. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कई भाजपा नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें :कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर मिली नकदी के मामले को लेकर गाजियाबाद में BJP नेताओं ने किया प्रदर्शन
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गांधी परिवार, कांग्रेस और INDIA गठबंधन पर जमकर जुबानी हमला बोला. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि एक तरफ कांग्रेस भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करती है दूसरी तरफ कांग्रेस के एक राज्यसभा सांसद के घर से करोड़ों रुपए बरामद हो रहे हैं.आखिरकार वो बताएं कि इतनी बड़ी रकम एक नेता के पास आएं कैसे ?