दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

क्राउन प्लाजा होटल में 11वां फूड फेस्टिवल आयोजित, देखिए लुटियंस दिल्ली की झलक - क्राउन प्लाजा 11 भोजन उत्सव

दिल्ली के क्राउन प्लाज़ा होटल में 11वां फूड फेस्टिवल आयोजित किया गया. जिसमें पुरानी दिल्ली यानी दिल्ली 6 की थीम पर फूड फेस्टिवल आयोजित किया गया.

Food Festival organized at Crowne Plaza Hotel in Okhla on theme of Delhi 6
क्राउन प्लाज़ा होटल में 11वां फूड फेस्टिवल आयोजित

By

Published : Feb 24, 2021, 11:10 AM IST

Updated : Feb 24, 2021, 4:56 PM IST

नई दिल्ली: कहते हैं अगर देश की राजधानी दिल्ली के इतिहास के बारे में जानना है, तो पुरानी दिल्ली यानि कि दिल्ली 6 की गलियों में जाइए, जहां दिल्ली का हर एक इतिहास बसता है. आज भी वहां लुटियंस दिल्ली से लेकर मुगलों कि दिल्ली का अस्तित्व नजर आता है. वहीं जो लोग जब भी दिल्ली घूमने आते हैं, तो वह पुरानी दिल्ली का रुख जरूर करते हैं. इसी पुरानी दिल्ली यानी दिल्ली 6 की थीम पर दिल्ली के ओखला स्थित क्राउन प्लाजा होटल में फूड फेस्टिवल आयोजित किया गया है. जिसमें दिल्ली में मुगलों के बाद लुटियंस दिल्ली की तस्वीर दिखाई गई है.

क्राउन प्लाज़ा होटल में 11वां फूड फेस्टिवल आयोजित
20 फरवरी से शुरू हुआ फूड फेस्टिवल

क्राउन प्लाजा होटल की मार्केट कम्युनिकेशन मैनेजर सोमाली वाजपेई ने बताया पिछले 11 सालों से दिल्ली के क्राउन प्लाज़ा होटल में ये फ़ूड फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है. इस बार फूड फेस्टिवल की थीम 18वीं शताब्दी के उस समय पर रखी गई है. जब मुगलों का अंत हो रहा था और लुटियंस दिल्ली अस्तित्व में आ रही थी. सोमाली ने बताया यह फूड फेस्टिवल 20 फरवरी से शुरू हो चुका है, जो 6 मार्च तक चलेगा. फूड फेस्टिवल में न केवल दिल्ली 6 का अलग-अलग जायका लोगों को मिलेगा. बल्कि लुटियंस दिल्ली से लेकर गालिब की दिल्ली और दिल्ली 6 का हर एक इतिहास यहां पर देखने को मिलेगा.


फूड फेस्टिवल में देखें लुटियंस दिल्ली की झलक

सोमाली ने बताया कि शाम 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक लोग इस फूड फेस्टिवल में आ सकते हैं, जिसकी एंट्री टिकट 2099 रुपये है. जिसमें उन्हें एक फाइव स्टार होटल में खाना खाने के अनुभव के साथ हर तरीके का पुरानी दिल्ली का स्वाद भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें:-फिर से गुलजार हुआ दरियागंज बुक मार्केट, अलग-अलग राज्यों से किताबें खरीदने पहुंच रहे छात्र

फूड फेस्टिवल में लुटियंस दिल्ली की झलक दिखाई गई है और एडवर्ट लुटियन द्वारा डिजाइन की गई नई दिल्ली को भी दर्शाया गया है. जिसमें वायसराय हाउस जिसे आज के समय में हम राष्ट्रपति भवन के नाम से जानते हैं, साथ ही दिल्ली हावड़ा जंक्शन, चांदनी चौक और उस समय की रेलगाड़ी की सीटों की तरह डाइनिंग इंटीरियर सजाया गया है.

Last Updated : Feb 24, 2021, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details