दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डॉक्टर की सलाह : कोरोना से मुक्ति तभी जब वैक्सीनेशन के साथ गाइडलाइन का हो पालन - दिल्ली का बीएलके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. ऐसे में डॉक्टरों की सलाह है कि वैक्सीनेशन के साथ ही गाइडलाइंस का पालन भी बेहद जरूरी है. यदि घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क पहनें, उचित दूरी बनाएं और सैनिटाइजेशन का ख्याल रखें.

vaccination-process-continues-under-second-phase-in-delhi
कोरोना के मामलों में तेजी

By

Published : Mar 16, 2021, 4:53 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में दूसरे चरण के अंतर्गत वैक्सीनेशन प्रक्रिया जारी है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना के मामलों में भी एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. इसको लेकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि वैक्सीनेशन के साथ ही जरूरी गाइडलाइंस का पालन बेहद आवश्यक है, यही कोरोना से बचाव का सही तरीका है. इसके साथ ही वैक्सीनेशन को तेज करने के लिए अन्य वर्गों तक इसकी पहुंच बनाना आवश्यक है.

वैक्सीनेशन के साथ ही जरूरी गाइडलाइंस का पालन बेहद आवश्यक

बढ़ते मामलों को लेकर लोगों को जागरूक होना होगा

बीएलके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के यूनिट हेड डॉक्टर संजय मेहता बताते हैं कि जिस प्रकार से राजधानी दिल्ली में कोरोना के खात्मे के लिए काम किए गए, वह बेहतरीन है. जहां एक समय पर हजारों मामले रोजाना सामने आते थे, वह 200 से 300 तक पहुंच गए. उन्होंने कहा कि हालांकि एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होती दिख रही है, जो चिंता का विषय है. इसके लिए लोगों को यह समझना होगा कि वैक्सीनेशन के साथ ही जो जरूरी गाइडलाइन हैं, उनका पालन करें. जैसे मास्क पहनना, हैंड सैनिटाइजेशन, उचित दूरी बनाना यह सभी नियम बेहद आवश्यक है, इनका सख्ती से पालन करना जरूरी है.

ये भी पढ़ें:-शुगर या हाई ब्लड प्रेशर होने पर वैक्सीन ले या ना लें? एक्सपर्ट से जानिए सवालों का जवाब

गाइडलाइन का पालन करना जरूरी

डॉक्टर ने कहा कि जो लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं, वह यह ना सोचें कि वैक्सीनेशन के बाद यह सभी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी नहीं है. वैक्सीनेशन के बाद भी आप सभी गाइडलाइन का पालन करें. यदि घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क पहनें, उचित दूरी बनाएं और सैनिटाइजेशन का ख्याल रखें. इसके साथ ही डॉक्टर का कहना है कि जल्द से जल्द वैक्सीनेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही कोरोना की इस कड़ी को तोड़ा जा सकता है, इसीलिए लोगों को बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन के लिए आगे आना चाहिए.

ये भी पढ़ें:-टीकाकरण अभियान धीमा, पूरी आबादी को कवर करने में वर्षों लग जाएंगे : संसदीय समिति


नहीं हुआ 100 फीसदी टीकाकरण

अगर राजधानी की बात करें तो अब तक केवल 3 फीसदी लोगों ने ही कोरोना का टीका लगवाया है. वैक्सीन आने के बाद हेल्थ केयर फ्रंटलाइन वर्कर और अब सीनियर सिटीजंस को वैक्सीन लगाई जा रही है. 1 मार्च से अब तक करीब 2 लाख बुजुर्गों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. हालांकि हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर का अब तक 100 फीसदी तक वैक्सीनेशन नहीं हुआ है. राजधानी में 1 लाख 70 हजार से ज्यादा हेल्थ केयर और 2 लाख 60 हजार से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें:संविधान सभा की मसौदा समिति का हिस्सा रहे 107 वर्षीय कृष्ण को लगा कोरोना टीका

ABOUT THE AUTHOR

...view details