नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. साथ ही कोहरा भी कोहराम मचा रहा है. कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. इसकी वजह से ट्रेन और फ्लाइट्स भी कई घंटे देरी से चल रही है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के आसपास के इलाकों में शनिवार और रविवार को भीषण ठंड पड़ सकती है. वहीं प्रदूषण भी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. सुबह 7:00 बजे तक दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 398 दर्ज किया गया है जो गंभीर श्रेणी में आता है.
मौसम विभाग कीं माने तो सुबह 7:00 बजे के आसपास दिल्ली का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिल्ली का अधिकतम तापमान शनिवार को 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत रहेगा. वहीं, 3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान. एनसीआर के फरीदाबाद में सुबह का तापमान 9 डिग्री, गुरुग्राम में 9 डिग्री, गाजियाबाद में 8 डिग्री, नोएडा में 9 डिग्री और ग्रेटर नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में ठंड के साथ कोहरे का कहर जारी, कई इलाकों में हवा भी खराब
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार शनिवार सुबह दिल्ली एनसीआर में बायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. एनसीआर के फरीदाबाद में AQI लेवल 280, गुरुग्राम में 269, गाजियाबाद में 330, ग्रेटर नोएडा में 262, नोएडा में 316 दर्ज किया गया है. दिल्ली के 18 इलाकों में AQI 400 से ऊपर और 500 के बीच दर्ज किया गया है. शादीपुर में 404, DTU में 405, सिरी फोर्ट में 413, आरके पुरम में 411, पंजाबी विभाग में 443, नॉर्थ कैंपस डीयू में 418, नेहरू नगर में 421, पटपड़गंज में 402, अशोक विहार में 412, सोनिया विहार में 440, जहांगीरपुरी में 427, रोहिणी में 454, विवेक विहार में 420, नरेला में 418, वजीरपुर में 456, बवाना में 435, पूषा में 409, मुंडका में 452 और आनंद विहार में 428 दर्ज किया गया है.
दिल्ली के 17 इलाकों में AQI लेवल 300 के ऊपर और 400 से नीचे दर्ज किया गया है. अलीपुर में 375, एनएसआईटी द्वारका में 364, आईटीओ में 398, मंदिर मार्ग 394, लोधी रोड में 364, मथुरा मार्ग में 340, पूसा दिल्ली में 353, IGI एयरपोर्ट में 366, जेएलएन स्टेडियम में 392, द्वारका सेक्टर 8 में 399, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 369, नजफगढ़ में 389, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 392, श्री अरविंदो में में 393, बुराड़ी क्रॉसिंग में 285, न्यू मोती बाग में 395 दर्ज किया गया है. जबकि आया नगर इलाके में वायु प्रदूषण 286 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें :नोएडा: सर्दी और कोहरे के चलते नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद