नई दिल्ली:मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो मौजूदा स्थितियों को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि दिल्ली में कोहरा अभी और परेशान करेगा. बताया गया कि आने वाले दिनों में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 और 7 डिग्री तक सिमटेगा, तो वहीं इलाकों में घना कोहरा देखने को मिलेगा. सोमवार को यहां हल्की बारिश की संभावनाएं भी जताई गई है. अधिकारियों की मानें तो दिन में तापमान 17 डिग्री के आसपास बना रह सकता है.
कोहरे का कहर जारी, सड़क और रेल यातायात प्रभावित - दिल्ली में आज का दिल्ली का न्यूनतम तापमान
राजधानी दिल्ली में कोहरे का कहर बरकरार है. सोमवार को एक बार फिर दिन की शुरुआत घने कोहरे से हुई है. कई इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम है. यही कारण है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में चल रही 26 गाड़ियां अपने तय समय से घंटों देरी से चल रही हैं.
राजधानी दिल्ली में कोहरे का कहर
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में आज से खुलेंगे स्कूल, सिसोदिया ने की समीक्षा बैठक
इससे पहले रविवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम है. अधिकतम तापमान 15.3 डिग्री रहा. ये सामान्य से 5 डिग्री कम था. दिन में लोगों को कंपकंपी अधिक महसूस हुई.