नई दिल्ली:कोविड-19 महामारी के दौरान भी दिल्ली यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एफएमएस) के छात्रों को 100 फ़ीसदी समर प्लेसमेंट मिली है. साथ ही 2,41,400 को दो महीने का स्टाइपेंड भी मिला है जो कि गत वर्ष से 5 फ़ीसदी अधिक है.
वहीं इसको लेकर एफएमएस मीडिया सेक्रेटरी केवल पी वरोतारिया ने कहा कि इस संस्थान ने पिछले वर्षों में अपना एक अलग ही वर्चस्व स्थापित किया है, जिसके चलते वैश्विक महामारी के दौरान भी इस पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा.
एफएमएस के छात्रों को मिली सौ फीसदी प्लेसमेंट
डीयू के एफएमएस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस वर्ष 100 फ़ीसदी छात्रों को प्लेसमेंट मिला है. साथ ही बताया जा रहा है कि 64 फ़ीसदी बैच यानि लगभग 183 आवेदनकर्ताओं को दो लाख से ऊपर का स्टाइपेंड भी मिला है. इसके अलावा 18 फ़ीसदी छात्रों को कंसलटिंग और जनरल मैनेजमेंट के क्षेत्रों में हायर किया गया है, जबकि 12 फ़ीसदी को फाइनेंस के क्षेत्र में जॉब मिली है.