नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक स्कूल में बजरंग दल के लोगों द्वारा जमकर हंगामा करने का मामला सामने आया है. इन लोगों का आरोप है कि स्कूल में सातवीं क्लास के बच्चे ने डेस्क पर जय श्री राम लिख दिया था, जिसके बाद टीचर ने उसके मुंह पर फ्लूड लगा दिया. बाद में थिनर से फ्लूड हटाना पड़ा जिससे बच्चा काफी डर गया है. बजरंग दल के मुताबिक टीचर ने माफी मांग ली है. बताया जा रहा है कि टीचर को फिलहाल स्कूल से निलंबित कर दिया गया है. हालांकि स्कूल की तरफ से अभी तक औपचारिक बयान नहीं आया है.
मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के एक स्कूल का है. सोमवार को स्कूल में बजरंग दल के लोग पहुंचे और प्रिंसिपल के सामने हंगामा किया. पुलिस भी मौके पर पहुंची. बजरंग दल के लोगों का आरोप है कि स्कूल में पढ़ने वाले सातवीं क्लास के छात्र ने डेस्क पर जय श्री राम लिख दिया था, जिसके बाद टीचर ने उसके मुंह पर व्हाइटनर फ्लूड लगा दिया. बाद में उसे थिनर से छुड़वाना पड़ा. इस दौरान बच्चा काफी भयभीत हो गया था. बच्चे को स्कूल में व्हाइटनर लगाकर ही बैठा कर रखा गया था. मामले की शिकायत प्रधानाचार्य को दी गई, जिसके बाद बताया गया कि टीचर को निलंबित दिया गया है और उसने माफी भी मांग ली है. बजरंग दल के लोगों का कहना है कि अगर बाद में बच्चे के साथ कोई गलत व्यवहार किया जाता है तो कार्रवाई की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्यक्रम में छात्र के जय श्रीराम बोलने पर विवाद, हिंदू रक्षा दल ने दी चेतावनी