नई दिल्ली: देश भर में आज दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. दिल्ली में भी इस बार दीपावली पर ग्राहक खरीदारी करने के लिए काफी उत्साहित है. यहां सुबह से ही मंदिरों में फूलों की बिक्री शुरू हो चुकी है. दीपावली में श्रृंगार सामग्री व फूल मालाओं की मांग अधिक बढ़ जाती है. खासतौर पर पीले गेंदे के फूलों की मांग ज्यादा होती है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग फूलों से अपने घर को सजाते हैं.
फूल विक्रेताओं का कहना है कि गेंदे का फूल पिछले साल की तुलना में थोड़ा महंगा है. इस बार मार्केट में ग्राहक भी ज्यादा नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह हर साल इस त्योहार पर फूल व मालाओं को बेचते हैं. इस बार बाजार सुस्त है. उम्मीद है कि शाम तक बाजार में रौनक लौटेगी. उन्होंने बताया कि पिछली बार जो फूल की माला 40 रुपये में बेची थी. इस बार भी वह 40 रुपये में ही बिक रही है. ज्यादा महंगाई नहीं है. वहीं, दूसरे दुकानदार का कहना है कि इस बार फूल 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. हम लोग इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बार भी दुकानदारी ठीक-ठाक होगी. बाजारों में ग्राहक आ रहे हैं.