नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक तरफ जहां कोरोना महामारी को लेकर लोगों की जान आफत में फंसी हुई है, तो दूसरी तरफ लगाए गए लॉकडाउन के कारण गरीब मजदूरों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है. ज्ञात रहे कि गर्मी के इस मौसम में फूलों की बिक्री खूब होती थी, क्योंकि शादियों का भी सीजन रहता था.
वहीं इस बार नर्सरी का बिजनेस करने वालों की हालत खराब हो गई है, क्योंकि उनके फूलों की बिक्री नहीं के बराबर हो रही है. इसी बीच बक्करवाला इलाके में बरसों से नर्सरी का बिजनेस करने वाले चंचल नर्सरी के सुपरवाइजर ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने बताया कि इस समय आम दिन रोजाना 25000 से ज्यादा की बिक्री हो जाती थी, लेकिन अभी ढाई सौ की भी बिक्री होना मुश्किल हो रहा है.