नई दिल्ली: दिल्ली में बाढ़ के बाद अब जिंदगी पटरी पर लौटने लगाी है. बच्चों के स्कूलों को खोलने की तैयारी अब शुरू होने लगी है. ऐसे में बाढ़ का दंश झेलने और अपना सब कुछ खो देने वाले परिवारों को दिल्ली सरकार ने एक बड़ी राहत दी है. दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग बाढ़ पीड़ित छात्रों को मुफ्त में किताबें और स्कूल की वर्दी मुहैया कराएगी. इसके अलावा फिलहाल स्कूलों को यह निर्देश दिया गया है कि बच्चे घर के कपड़े में फिलहाल स्कूल आ सकते हैं.
शिक्षा विभाग ने दिए निर्देशः दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है. शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि हाल ही में बाढ़ आने से यमुना के किनारे रहने वाले कई परिवारों का काफी नुकसान हुआ है. कुछ परिवारों का सारा सामान ही बह गया है. ऐसे कई बच्चे हैं जिन्होंने बाढ़ में अपने कपड़े और किताबें खो दी हैं.
बच्चे स्कूल जाने से झिझक रहे हैं क्योंकि उनके पास किताबें और यूनिफॉर्म नहीं हैं. इन स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को बाढ़ प्रभावित छात्रों को भावनात्मक और नैतिक समर्थन देना है। इन छात्रों को बिना स्कूल ड्रेस के स्कूल जाने की अनुमति दी जाए. नई वर्दी और पाठ्यपुस्तकों के नए सेट की व्यवस्था जब तक प्नशासन द्वारा नहीं हो जाती तब तक छात्र घर के कपड़ो में स्कूल जा सकते हैं.