नई दिल्ली: गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैक्टर परेड की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. किसानों के ट्रैक्टरों का काफिला वैशाली सर्विस रोड तक पहुंच चुका है और ट्रैफिक पुलिस द्वारा एहतियातन वैशाली से गाजीपुर को जोड़ने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है क्योंकि सड़क पर हजारों की संख्या में ट्रैक्टर खड़े हैं.
ये भी पढ़ें-टिकरी बॉर्डर पर किसानों का दावा, '30 लाख ट्रैक्टर रैली में होंगे शामिल'
बिल वापसी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
ट्रैक्टर परेड की तैयारी कर कहे किसानों ने ईटीवी भारत से बातचीत की. किसानों ने बताया कि ट्रैक्टर परेड में लाखों की संख्या में ट्रैक्टर शामिल होंगे. पश्चिमी यूपी के शामली, सहारनपुर और उत्तराखंड के कई इलाकों से हजारों ट्रैक्टर आ रहे हैं, जिनकी आज देर शाम यहां पहुंचने की संभावना है. जब तक तीन कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है तब तक हमारा प्रदर्शन चलता रहेगा. लाल किले से हम किसी कानून को वापस करवा कर ही लौटेंगे.