भारत छोड़ो आंदोलन 78वीं वर्षगांठ: दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण - quit india movement congress
देश आज 'भारत छोड़ो आंदोलन' की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है. इसी क्रम में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया. इस दौरान पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
भारत छोड़ो आंदोलन 78वीं वर्षगांठ पर हुआ ध्वजारोहण
नई दिल्ली:भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं वर्षगांठ के मौके पर कांग्रेस द्वारा देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी सिलसिले में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (DPCC) कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया. इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ट्रेनिंग विभाग प्रमुख सचिन राव, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी कुमार सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि भारत का गौरवशाली इतिहास रहा है. आज से 78 साल पहले भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी. जिसके बाद मजबूर होकर अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा था. तब से हर साल हम इस दिवस की वर्षगांठ मनाते आ रहे हैं और अपने गौरवशाली इतिहास को याद करते रहे हैं.
कई जगहों पर हुआ कार्यक्रम
भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली में कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्रदेश कार्यालय की तरफ से सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया गया था कि सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने जिले में ध्वजारोहण करें और लोगों को इस दिवस की महत्ता के बारे में बताएं.