दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G-20 Summit: दिल्ली सरकार के पांच बड़े अस्पताल हाई अलर्ट पर, 155 बेड किए गए आरक्षित - Five big hospitals on high alert

राजधानी दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर आठ अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इनमें तीन सरकारी और तीन प्राइवेट अस्पताल शामिल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 4, 2023, 10:36 AM IST

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में इस सप्ताह होने वाली जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है. इसी क्रम में दिल्ली सरकार के पांच और तीन प्राइवेट अस्पतालों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि इस सूची में लोकनायक, जीबी पंत, दीनदयाल उपाध्याय, बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में प्राइमस अस्पताल चाणक्यपुरी, मैक्स अस्पताल साकेत, मणिपाल अस्पताल द्वारका शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: G-20 summit: 7 से 10 सितंबर तक आरएमएल अस्पताल में सभी डॉक्टरों और कर्मियों की छुट्टियां रद्द

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोकनायक में 20, जीबी पंत में 10, जीटीबी में 20, दीनदयाल उपाध्याय में 65 और बाबासाहेब आंबेडकर में 40 बेड्स आरक्षित रखे गए हैं. उन्होंने कहा कि यह तैयारी प्राथमिकता के आधार पर की गई है. हालांकि किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर पूरे अस्पताल को भी अलर्ट पर रखा गया है.

भारद्वाज ने आगे बताया कि आने वाले विदेशी मेहमानों को दिल्ली के अलग-अलग 25 होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ की 80 टीमों का गठन किया है. ये टीमें इन सभी होटलों में तैनात रहेंगी. इनमें से 75 टीमें शिफ्ट वाइज काम करेंगी. प्रत्येक होटल में तीन टीमों को तैनात किया गया है, जो की आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में स्वास्थ्य सेवाएं देंगी.

अन्य पांच टीमें बैकअप के तौर पर रखी गई हैं. यदि कहीं किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी आती है, या किसी टीम में कोई डॉक्टर या नर्सिंग स्टाफ किसी कारणवश उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह पर बैकअप में रखी गई इन पांच टीमों में से डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को तैनात किया जाएगा.

106 एंबुलेंस भी रहेंगी हाई अलर्ट पर

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस 106 एम्बुलेंस भी जी-20 समिट के मद्देनजर तैयार की गई हैं. ये सभी 106 एंबुलेंस 24 घंटे हाई अलर्ट पर रहेंगी. किसी भी प्रकार की कोई मेडिकल इमरजेंसी की सूचना प्राप्त होते ही इन एंबुलेंसोंं के जरिए बीमार व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जाएगा. मंत्री ने कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने 30 एनेस्थीसिया के स्पेशलिस्ट को 24 घंटे हाई अलर्ट पर रखा है. लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि उनके यहां स्पेशल वार्ड में बेड आरक्षित रखे गए हैं. वहां की सफाई व्यवस्था आदि के लिए सफाई निरीक्षक को विशेष निर्देश दिए गए हैं.

किस अस्पताल में होंगे कितने बेड

अस्पताल का नाम बेड की संख्या
दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल 65
बाबा साहब आंबेडकर अस्पताल 40
लोकनायक अस्पताल 20
जीटीबी अस्पताल 20
जीबी पंत अस्पताल 10


ये भी पढ़ें: G-20 Summit: हेल्थ इमरजेंसी के लिए तैनात होंगे 10 बाइक सवार पुलिसकर्मी, जरूरत पड़ने पर बनेगा ग्नीन कॉरिडोर


ABOUT THE AUTHOR

...view details