नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में इस सप्ताह होने वाली जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है. इसी क्रम में दिल्ली सरकार के पांच और तीन प्राइवेट अस्पतालों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि इस सूची में लोकनायक, जीबी पंत, दीनदयाल उपाध्याय, बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में प्राइमस अस्पताल चाणक्यपुरी, मैक्स अस्पताल साकेत, मणिपाल अस्पताल द्वारका शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: G-20 summit: 7 से 10 सितंबर तक आरएमएल अस्पताल में सभी डॉक्टरों और कर्मियों की छुट्टियां रद्द
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोकनायक में 20, जीबी पंत में 10, जीटीबी में 20, दीनदयाल उपाध्याय में 65 और बाबासाहेब आंबेडकर में 40 बेड्स आरक्षित रखे गए हैं. उन्होंने कहा कि यह तैयारी प्राथमिकता के आधार पर की गई है. हालांकि किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर पूरे अस्पताल को भी अलर्ट पर रखा गया है.
भारद्वाज ने आगे बताया कि आने वाले विदेशी मेहमानों को दिल्ली के अलग-अलग 25 होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ की 80 टीमों का गठन किया है. ये टीमें इन सभी होटलों में तैनात रहेंगी. इनमें से 75 टीमें शिफ्ट वाइज काम करेंगी. प्रत्येक होटल में तीन टीमों को तैनात किया गया है, जो की आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में स्वास्थ्य सेवाएं देंगी.
अन्य पांच टीमें बैकअप के तौर पर रखी गई हैं. यदि कहीं किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी आती है, या किसी टीम में कोई डॉक्टर या नर्सिंग स्टाफ किसी कारणवश उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह पर बैकअप में रखी गई इन पांच टीमों में से डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को तैनात किया जाएगा.
106 एंबुलेंस भी रहेंगी हाई अलर्ट पर