नई दिल्ली: इस बार 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर कई बड़े महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर सतीश गोलचा ने इस तैयारी को लेकर पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए. स्पेशल कमिश्नर के अनुसार, इस बार एक लाख 15 हजार लोगों की जगह मात्र 25 हजार लोग शामिल होंगे. इनमें से 20,500 आमंत्रित अतिथि होंगे. केवल 4500 लोग जो टिकट खरीदकर समारोह स्थल तक पहुंच सकते हैं. टिकट तीन जगहों पर 15 जनवरी से ही बिक रहा है. यह 29 जनवरी को होने वाले बीटिंग द रिट्रीट तक के लिए 28 जनवरी तक बिकेगा. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए 100 और 500 के टिकट हैं. जबकी बीटिंग द रिट्रीट के लिए मात्र 20 रुपये का टिकट है. इस बार 15 साल से कम उम्र के बच्चे की अनुमति समारोह स्थल तक जाने की नहीं है.
नेशनल स्टेडियम तक जाएगी परेड
26 जनवरी पर आयोजित समारोह में इंडिया गेट से निकलने वाली परेड जो लाल किला तक जाती थी. वह इस बार नेशनल स्टेडियम तक ही जाएगी. जबकि झांकियां पहले की तरह लाल किले तक पहुंचेंगी.
बाइक पर करतब नहीं होगा
26 जनवरी पर बाइक पर करतब दिखाते सेना के जवान इस समारोह पर महत्वपूर्ण आकर्षण के केंद्र होते थे. लेकिन इस बार बाइक पर करतब करते जवान नजर नहीं आएंगे. इतना ही नहीं लोगों के लिए जो बेंच की लेयर पहले लगी होती थी, जिस पर वह बैठकर दूर से परेड और झांकियां देखा करते थे वो इस बार नहीं होगी. सिर्फ सोशल डिस्टेंस के साथ कुर्सियां लगी होंगी जिस पर निर्धारित दर्शक ही परेड और झांकियां देख सकेंगे.