नई दिल्ली:रोहिणी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच भगोड़ा घोषित बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इन आरोपियों को तलाशने के लिए थाना पुलिस उनके ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी थी, लेकिन बदमाश लगातार पुलिस से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहे थे.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन उद्घोष के तहत एसीपी ईश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस टीमें ऐसे आरोपियों के बारे में पता लगाने के लिए अपने लोकल इनपुट की सहायता ले रही हैं. इसी फेहरिस्त में आजादपुर लाल बाग निवासी नरेन्द्र को रोहिणी कोर्ट ने 7 सितंबर 2019 को भगोड़ा घोषित किया था. वह आदर्श नगर पुलिस थाना में भगोड़ा घोषित था. इसी कड़ी में स्पेशल स्टॉफ पुलिस ने एक पुख्ता सूचना के बाद आरोपी नरेन्द्र को उसके ठिकाने पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया.