दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में स्कूटी पर 5 लड़के स्टंट कर बना रहे थे धूम-4, वीडियो वायरल - स्कूटी सवार पांच युवकों का स्टंट करते वीडियो

नोएडा में एक बार फिर जानलेवा स्टंट वाला वीडियो सामने आया है. इसमें एक स्कूटी पर 5 लड़के स्टंट करते देखे जा सकते हैं. यह स्टंट नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 12 का बताया जा रहा है. वहीं, इस वीडियो को लेकर पुलिस का कहना है कि कई दिन पुराना वीडियो है. मामले की जांच की जा रही है और जो भी इसमें दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

F
F

By

Published : Jan 26, 2023, 8:28 PM IST

स्कूटी सवार पांच युवकों का जानलेवा स्टंट

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में स्कूटी सवार पांच युवकों का स्टंट करते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सेक्टर-24 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-12 का बताया जा रहा है. 19 सेकेंड के वायरल वीडियो में चार युवक स्कूटी पर सवार हैं और एक युवक लटका है. वहीं, अगले की पल एक युवक स्कूटी पर खड़ा हो जाता है. सोशल मीडिया पर कमिश्नरेट पुलिस को टैग कर लोगों ने युवकों पर कार्रवाई करने की मांग की है. जान जोखिम में डालकर स्टंट करते युवकों के वीडियो को कई लोगों ने साझा किया है.

इस मामले में एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि स्कूटी के नंबर के आधार पर वाहन और युवकों की पहचान की जा रही है. जल्द युवकों पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी और स्कूटी को सीज किया जाएगा. वीडियो कई दिन पुराना है. पूर्व में भी अलग-अलग थाना क्षेत्र में कार और बाइक पर स्टंट करते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

इसे भी पढ़ें:DU ने धूमधाम से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस समारोह, कुलपति ने फहराया तिरंगा

बता दें, नोएडा में गाड़ियों से स्टंट करना एक स्टेटस बनता जा रहा है. कुछ दिनों पहले ही नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में दो फॉर्च्यूनर गाड़ियों से युवक स्टंटकरते देखे गए थे. इसका लोगों ने वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के साथ ही पुलिस विभाग हरकत में आया और स्टंट करने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस के हाथ अभी स्टंट करने वाले युवक और गाड़ी दोनों ही नहीं लगी है. पुलिस का कहना है कि टीम बनाकर गाड़ी की तलाश की जा रही है. जल्द ही स्टंट करने वालों को पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:तलाक का केस लड़ने पर महिला के प्रेमी ने वकील को दी जान से मारने की धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details