नई दिल्ली: भारत के मशहूर फिटनेस ऑयकन गुरुनाम की फिल्म 'पागलपन नेक्स्ट लेवल' की फिल्म रिलीज पर खासे उत्साहित दिखे. अपनी फिल्म रिलीज के मौके पर गुरु मान ने फिटनेस से जुड़ी कई बातें साझा की. उन्होंने फिल्म के बारे में कई बातें भी बताई और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि यह फिल्म युवाओं को प्रेरित करती है.
मेरी जीवन पर आधारित है फिल्म: गुरुनाम ने कहा कि 'पागलपन नेक्स्ट लेवल' फिल्म एक मोटिवेशनल फिल्म है और यह मेरी जीवन पर आधारित है. यह दिखाती है कि किस तरह मैंने अपने जीवन में कठिन परिश्रम किया है. उन्होंने कहा कि आज हमारे दैनिक जीवन पर सबसे ज्यादा असर हमारे खान-पान का होता है. फिट इंडिया मिशन जब मैंने चलाया था तो मुझे उम्मीद नहीं थी कि इतने लोगों का सपोर्ट मिलेगा. यह फिल्म उन युवाओं को भी प्रेरित करती है, जो अपने जीवन में हार मान लेते हैं. यह फिल्म उन माता-पिता के लिए भी है जो समझते हैं कि सिर्फ उनका बेटा डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, आईएएस, पीसीएस बनकर ही नाम रोशन कर सकता है. फिटनेस भी आज के समय में एक अलग ही पैशन बन गया है.